फतेहपुर जनपद के बिंदकी के कुंवरपुर रोड में महिला डिग्री कॉलेज के पास शनिवार की रात को रणधीर फिंगर व मोमोज के ठेलिया लगाए हुए था। दुकानदार रणधीर ने शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात 1 बजे दर्ज कराई मुकदमे में आरोप लगाया है कि फिंगर और मोमोज खाने के के पैसे मांगे गए तो मेरे साथ मारपीट कीगई। बीच बचाव करने आए दो पुलिस कर्मचारी व एक अन्य के साथ भी हमला कर दिया।