अवंतिपुर बड़ोदिया: अरनिया कला में करंट से दो किसानों की मौत, विधायक ने परिजनों को दी चार-चार लाख की आर्थिक सहायता
ग्राम पंचायत अरनिया कला में करंट लगने से दो किस की मौत हो गई थी यहां घटना क्षेत्र में काफी दुखद थी बता दे कि ग्रामीण जनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे बिजली के तार खुले होने के कारण किसान बिजली की तार के झपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई थी जिसमें परिवार जनों को क्षेत्र के विधायक ने चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए।