गौरीगंज: अमेठी जिले में धान खरीद ने पकड़ी रफ्तार, लक्ष्य का 45.40 प्रतिशत पूरा, किसानों को ₹143 करोड़ का भुगतान
अमेठी जिले में धान खरीद की प्रक्रिया लगातार जारी है और अब तक इसमें उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जिले में 45.40 प्रतिशत धान खरीद पूरी कर ली गई है। शनिवार शाम लगभग पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार अब तक दस हजार चार सौ पैतालीस किसानों से कुल तिरसठ हजार पांच सौ तिरसठ मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।