स्वार: खपरैल निवासी 16 वर्षीय अनुज लापता, परिजनों में बढ़ी चिंता, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला सुराग
Suar, Rampur | Nov 26, 2025 तहसील स्वार के गाँव निवासी मजरा खपरैल का 16 वर्षीय किशोर अनुज पिछले 1 माह 20 दिन से लापता है। जानकारी के अनुसार अनुज, पुत्र राजेंद्र, घर में किसी बात पर नाराज़ होकर अचानक घर से निकल गया था।दिन बुधवार को समय सुवहा दस बजे परिजनों ने बताया कि उन्होंने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन अब तक अनुज का कोई पता नहीं चल पाया है।