पोटका थाना में तैनात महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या और उसके प्रेमी गणेश मांझी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला तब और संवेदनशील हो गया, जब गणेश मांझी ने आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो जारी कर पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू पर अवैध संबंध समेत कई गंभीर आरोप लगाए।