परसिया: परासिया: जामाई रोड पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ी, गमले टूटे, बड़ी दुर्घटना टली
परासिया जामई मार्ग पर मान पैट्रोल पंप के सामने मंगलवार को तडके सवा तीन बजे के आसपास कार डिवाईडर पर चढ गई। मोड पर ड्राईवर से नींद के झौंके में कार अनियंत्रित हो गई। सीधे डिवाईडर पर चढ गई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि डिवाईडर पर रखे गमले तोडकर डिवाईडर कार के बीच में हो गया। एक बडी दुर्घटना टल गई।कार में महिलाएं भी सवार थी।