पिपरिया के प्रसिद्ध चौरागढ़ मंदिर के महंत 1008 बाबा गरीबदास का बुधवार को शाम 4:00 बजे निधन हो गया है वह करीब 90 वर्ष के थे उनके निधन की खबर मिलते ही पचमढ़ी और आसपास के इलाकों सहित देश भर में आनेको लाखों भक्त के बीच शोक की लहर दौड़ गई महंत जी का आध्यात्मिक प्रभाव मध्य प्रदेश और विदर्भ महाराष्ट्र सहित पूरे देश में फैला हुआ था महंत गरीबदास जी महाराज के अनुयाई न