कप्तानगंज: रामकोला के चित्रगुप्त नगर में दबंगों ने बंद किया रास्ता, शव का अंतिम संस्कार दरवाजे पर करने पर अड़े परिजन
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है।रामकोला नगर के वार्ड नंबर पाँच, चित्रगुप्त नगर में दलित बस्ती के लोगों ने शव को घर के दरवाज़े पर रखकर रास्ता खुलवाने की मांग शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति गंगेश दुबे, जो कथित तौर पर दबंग प्रवृत्ति का है, ने पुस्तैनी रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है।