सेंधवा; पर्ची जनरेट, राशन गायब, सोनखेड़ी में सैल्समेन डाल रहा गरीबों के राशन पर डाका, अनियमितता की शिकायत पर्ची बनने के बाद भी महीनों से राशन नहीं मिलने का आरोप, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन सेंधवा। ग्रामीण क्षेत्र की एक शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण को लेकर गंभीर शिकायत सामने आई है। पर्ची जनरेट होने के बावजूद लाभार्थियों को राशन नहीं।