तरबगंज: नवाबगंज के जलालपुर में नहीं मिला जंगली जानवर का सुराग, वन विभाग की टीम कर रही है तलाश
नवाबगंज के जलालपुर गाँव में दिखे जंगली जानवर का गुरुवार तक कोई सुराग नहीं मिला जिससे गाँव सहित क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। मंगलवार शाम को जलालपुर में बाघ जैसा जंगली जानवर दिखने पर ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वन विभाग की टीम संबंधित गांव में भ्रमण कर लोगों को संयम के साथ सतर्क रहने की सलाह दी।वन दरोगा अरुण तिवारी ने टीम के साथ कांबिंग की