पूरनपुर: डांग जहानाबाद में महिला ने दहेज प्रताड़ना व मारपीट के मामले में पति सहित 4 पर दर्ज कराया मुकदमा
पूरनपुर नगर के मोहल्ला रजागंज निवासी फिजा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम डांग थाना जहानाबाद के साथ हुई थी। विवाह के समय परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से प्रताड़ित करने लगे मामले में मुकदमा दर्ज।