अरथूना: सुंदनी में वागड़ वाल्मीक भील समाज सस्थान सोरा नागदला की बैठक का आयोजन
वागड़ वाल्मीक भील समाज सस्थान सोरा नागदला की बैठक रविवार दोपहर 1 बजे सुंदनी मे आयोजित की गई। खंड चार के जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल चरपोटा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता चोखला अध्यक्ष रुपलाल बारगोट ने की, मुख्यातिथि कर्मचारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मण लाल गोदा, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष लक्ष्मणलाल डिंडोर,तिलोट धारजी भाई, धनपाल बुझ आदि रहे।