मऊ: विवाहित महिला ने ससुराल छोड़ प्रेमी संग भागी, थाने पहुंचकर दोनों परिवारों को मिली रजामंदी
मऊ जिले के कोपागंज थाने में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब एक प्रेमी जोड़ा खुद ही थाने पहुंच गया। वहीं पुलिस भी मामले को लेकर हरकत में आ गई और दोनों से पूछता शुरू की। वही लड़की मुस्लिम समुदाय से है जबकि लड़का हिंदू समुदाय से। वहीं रविवार की देर रात्रि परिवारों के रजामंदी के बाद प्रेमिका और प्रेमी को एक कर दिया गया।