रंका: रंका विश्रामपुर पंचायत के जंगल में गाय चराने गए ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत
Ranka, Garhwa | Oct 9, 2025 इस संबंध में मृतक के बाड़ा भाई ने बताया कि मेरा भाई मखड़ू उरांव कल 8 अक्टूबर शाम 4:00 बजे गाय चराने जंगल गया हुआ था । जो शाम के नहीं आने पर ग्रामीण के द्वारा या हम लोगों के द्वारा खोजबीन की गई । खोजबीन में देखा गया कि हाथी के द्वारा पटक कर मेरा भाई को मार दी गई है । इसकी जानकारी 9.30 बजे वन विभाग को दी गई जो आज 9 अक्टूबर 9 बजे सुबह रंका थाना लाया गया