भरनो: पशुधन विकास योजना में पांच लाभार्थियों को 500-500 बॉयलर मुर्गी, पोल्ट्री फीड व दवाइयां दी गईं
Bharno, Gumla | Sep 16, 2025 भरनो प्रखंड के दुम्बो पंचायत अंतर्गत भड़गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पांच लाभुकों को 500- 500 बॉयलर मुर्गी और पोल्ट्री फीड,वॉटर फिडर और दवाइयां दिया गया।इस दौरान लाभुक सिलना टोप्पो,सुमईत देवी,ललिता देवी,पुष्पा देवी सहित अन्य लाभुक को बॉयलर मुर्गी चूज़ा देते हुए बीएचओ डॉक्टर मनोज कुमार झा ने संबोधित किया।