धनबाद/केंदुआडीह: समाहरणालय में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जनता दरबार का किया आयोजन, समस्याओं से भी हुईं अवगत
जनता दरबार में चिरकुंडा शिवली बाड़ी से एक महिला ने बताया कि उसके छोटे पुत्र ने जबरन उनके मकान पर कब्जा कर लिया है और वह मारपीट करता है वही कतरासगढ़ से आई एक और महिला ने बताया कि पिता नौकरी कर रहे थे नौकरी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई भाई ने सभी भाई बहनों से एनओसी लेकर नौकरी दी लेकिन वादे से मुकर गया है वही जनता दरबार में अनेक प्रकार की समस्याएं सुनी गई