चूरू: जिले में राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों में 66.82 प्रतिशत रही उपस्थिति, 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा
Churu, Churu | Sep 14, 2025 चूरू जिले में रविवार को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। चूरू के 11 केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने उत्साह के साथ परीक्षा दी। दोनों पारियों में 8016 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सहायक निदेशक प्रमेन्द्र शर्मा ने शाम 6 बजे करीब बताया कि दोनों पारियों में पुलिस लाईन स्थित स्ट्रांग रूम से एसपी जय यादव की निगरानी में पेपर बॉक्स केंद्रों पर भेजे गए।