तारापुर: देवर ने भाभी के तीन खातों से 32 लाख 50 हजार रुपये उड़ाए, पासबुक और एटीएम लेकर फरार
Tarapur, Munger | Dec 22, 2025 तारापुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां देवर ने अपने ही भाभी के बैंक खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए. मामला तारापुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है. पीड़िता गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि उसके देवर ने तीन बैंक खातों से कुल 32 लाख ₹50000 की निकासी कर ली है. इसको लेकर पीड़िता ने तारापुर थाना में आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है.