सिवनी: खेत में सूख रही मक्के की फसल, व्यापारी नहीं दे रहा उचित दाम, सरकार से दाम बढ़ाने की किसानों ने की मांग
Seoni, Seoni | Nov 25, 2025 सिवनी जिले में एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी तरफ किसानो की फसल के सही दाम न मिलने के चलते किसान परेशान है. वर्तमान में देखा जा रहा है कि किसानों की फसल खेत में सूख रही है. व्यापारी किसानों से मक्के का कम दाम में लेने की बात कर रहा है. किसानों का कहना है कि जो लागत लगी है वह भी नहीं निकल रही और व्यापारी ₹1500 से अधिक में मक्का नहीं ले रहा. जिससे किसानों को नुकस