पीपलदा: इटावा थाना इलाके के नोनेरा गांव में काली सिंध नदी में डूबे युवक का शव मिला, पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
Pipalda, Kota | May 13, 2025 जिले के इटावा थाना इलाके के नोनेरा गांव में काली सिंध नदी में डूब गया जिसका शव मंगलवार शाम 4 बजे करीबन मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। इटावा सीआई संदीप बिश्नोई ने बताया कि एक युवक लखन पुत्र महावीर गुजर निवासी झाड़ोल काली सिंध नदी में डूब गया था। जिसको ग्रामीणों व पुलिस टीम ने तलाश किया तो युवक का शव मिल गया जिसके शव का पोस्टमार्ट