टाटीझरिया के खम्भवा बिरहोर टोला में खाद्यापूर्ति विभाग द्वारा आदिम जनजाति परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद तिर्की और पीडीएस दुकानदार अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से लाभुकों को खाद्यान्न सौंपा। वितरण के दौरान प्रत्येक बिरहोर परिवार को 35-35 किलोग्राम चावल और 3-3 किलोग्राम नमक उपलब्ध कराया गया।