लहरपुर: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भदफर मार्ग पर पावर हाउस के सामने तेज रफ्तार पिकअप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी
लहरपुर की तरफ से भदफर मार्ग पर जा रही एक पिकअप केवानी नदी मोड पर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाईं में जा गिरी, इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया। ज्ञातव्य है कि केवानी नदी पर बने पुराने पुल के जर्जर हो जाने पर नये पुल का निर्माण किया गया है और विभागीय उदासीनता के चलते न तो कोई संकेतक लगाया गया है ना ही सड़क के किनारे कोई भी रेलिंग या ड्रम लगाए गए है।