पिंडवाड़ा: वावरली के पास जीप व बाइक की टक्कर में एक की मौत व दो के घायल होने का मामला परिजनों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव
सरुपगंज थाना क्षेत्र के वावरली के पास जीप व बाइक की टक्कर हो गई थी हादसे में बाइक सवार गणेश पुत्र वागरम रामपुरा निवासी की मौत हो गई थी हादसे में रामपुरा निवासी छगन व सुरेश घायल हो गए थे पुलिस ने शव को कब से में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया था परिजनों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव शुक्रवार सुबह करीब 11:00 परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे मुआव