छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के तीन डीएम खरबरा गांव में उस समय शोक की लहर छा गई, जब बॉर्डर होमगार्ड जवान अमर सिंह की मौत की सूचना गांव पहुंची। बजरी माफिया द्वारा की गई इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। सोमवार को होमगार्ड का शव पैतृक गांव पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।