डिंडौरी जिले के देवरी गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं । प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 2:00 बजे से ग्रामीण सड़क मार्ग पर बर्तन रखकर धरना प्रदर्शन करते हुए पानी की मांग कर रहे हैं । गौरतलब है कि गांव में लाखों रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया गया है ।