रीठी तहसील क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में इन दिनों किसानों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। शासन द्वारा किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर धान खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसान सुबह से ही अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं। धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।