पटना ग्रामीण: दीघा पुलिस को जेपी सेतु पर वाहन चेकिंग में बड़ी सफलता, XUV से ₹2.5 लाख और 14.1 किलो चांदी बरामद
पटना के दीघा थानांतर्गत JP सेतु पर सोमवार शाम करीब 7 बजे नियमित वाहन चेकिंग के दौरान दीघा TOP की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। जांच के दौरान एक XUV कार के केबिन से ढाई लाख रुपये नकद और 14.100 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में विधि व्यवस्था DSP-2 मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया