राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोहर थाना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार 'ग्रीन ग्रोथ' थीम पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में ग्रीन ग्रोथ के सिद्धांत और आवश्यक कौशल का विकास करना था। यह कार्यक्रम व्याख्याता रामकिशन लववंशी के नेतृत्व व राजाराम नाथ के निर्देशन में संपन्न हुआ।