अररिया: फुलकाहा थाने में पदस्थापित ASI राजीव रंजन मल्ल की हत्या मामले में 18 लोगों को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा
Araria, Araria | Sep 15, 2025 अररिया सिविल कोर्ट के जज रवि कुमार की अदालत ने फुलकाहा थाना में पद स्थापित ASI राजीव रंजन मल्ल की हत्याकांड में 18 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और साथ में ₹20 हजार का आर्थिक दंड की सजा भी सुनाई. बता दे कि बीते 13 मार्च 2025 को फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर शराब और मादक पदार्थों का तस्कर अनमोल यादव को जबरन छुड़ाने के क्रम घटना हुई थी.