सहावर: तहसील के पास बाइक फिसलने से म्यासुर का युवक घायल
जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के म्यासुर गांव के रहने वाले शिवम बाइक लेकर जा रहे थे,इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो घायल शिवम का सहावर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार आज मंगलवार समय करीब 11 बजे हुआ है।