मनासा: बड़कुआ के समीप बाइक फिसलने से सड़क हादसा, पति, पत्नी और एक बच्चा गंभीर घायल, अस्पताल रेफर
Manasa, Neemuch | Oct 22, 2025 देवरी खवासा और बड़कुआ के बीच बुधवार देर शाम 6 बजे करीब एक दुर्घटना में पति पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बाइक फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल नजदीकी मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा उनका इलाज किया गया ,हादसे में सत्यनारायण प्रजापत , रुक्मण और बालक जयंत को गंभीर चोटें आई ,वही जयंत को जिला अस्पताल रेफर किया ।