कनीना: गांव कोका निवासी एक व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत
गांव कोका निवासी एक व्यक्ति को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बेटे की शिकायत पर आगामी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।