शाहजहांपुर: पुवायां थाना क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर से नाना, नाती और रिश्तेदार की मौत, तीनों शव पीएम के लिए भेजे गए
दरअसल पुवाया थाना क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर लगने से नाना, नाती और एक रिश्तेदार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुवायां थाना क्षेत्र के जडौली गांव के रहने वाले दलपत ररुआ गांव के रहने वाले समाधि के चाचा बृजलाल के अंतिम संस्कार में गए थे। बीती रात में अंतिम संस्कार से घर वापस लौट रहे थे तभी चौदेरा गांव में रहने वाले नाती अजीत कुमार के घर चले गए।