बोलबा: प्रतिबंधित मवेशी कारोबार रोकने के लिए बोलबा सहित सभी क्षेत्रों में पुलिस की रहेगी विशेष नज़र: एसपी
Bolba, Simdega | Sep 18, 2025 बोलबा सहित जिले के सभी क्षेत्र में प्रतिबंधित मवेशी के कारोबार रोकने के लिए पुलिस सभी जगह पर अपनी नजर बनाए हुए हैं मयह बात गुरुवार को 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र से घुसते हैं जिस पर पिछले दिनों कार्रवाई की गई है और लगातार भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में इस तरह का कारोबार ना हो।