अनूपपुर: अनूपपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, CEIR पोर्टल से गुम हुआ मोबाइल ढूंढ निकाला!
जिले में गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट दर्ज होते ही उसे तत्काल CEIR पोर्टल पर दर्ज कर वापस दिलाने की कार्रवाई की जा रही है,इसी क्रम में ग्राम बेरीबांध निवासी रंजीत सिंह का 10,000 रुपये मूल्य का वीवो मोबाइल, जो 07 अगस्त 2025 को गुम हो गया था, कोतवाली टीआई अरविन्द जैन के निर्देशन में प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर द्वारा CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कर तल