कैराना: जनपद न्यायालय ने जानलेवा हमले के मामले में एक दोषी को सुनाई तीन वर्ष की कारावास व अर्थदंड की सजा
Kairana, Shamli | Sep 16, 2025 वर्ष 2022 में शामली कोतवाली पर मोहल्ला बरखंडी निवासी राकेश उर्फ मंगता के विरूद्ध गाली—गलौज कर जानलेवा हमला करने और धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह मामला कैराना स्थित जनपद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। मंगलवार शाम लगभग साढ़े छह बजे पुलिस ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए तीन वर्ष के कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।