सोनकच्छ: शहीद संजय मीणा राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, गांव संवरसी में उमड़ा जनसैलाब ने नम आंखों से दी विदाई
Sonkatch, Dewas | Oct 11, 2025 अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन के दौरान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए संजय मीणा आज सुबह 11बजे अपने पैतृक गाँव संवरसी में राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। सेकड़ों लोगों ने नम आँखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा, हर किसी की आँखों में आँसू और दिल में गर्व का एहसास था।