फरसाबहार: कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
कुनकुरी-तपकरा मार्ग में सड़क हादसा कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर शनिवार की सुबह 8 बजे एक तेज़ रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो ने ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नज़दीकी अस्पताल होलीक्रॉस पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।