गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर पेंड्रा में गुरुवार को भव्य रूप से रैली निकाली गई। एक दौरान समाज के लोगों ने झांकी भी सजाई और इस झांकी का गाजे बाजे के साथ नगर में भ्रमण हुआ। वही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जिले में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर निकाली गई समाज की रैली का स्वागत किया। इस दौरान पेंड्रा के दुर्गा चौक पर जय सतनाम के नारे गूंजे।