तमकुही राज: गोपालपुर में ग्रामीणों ने पकड़ी सरकारी राशन की कालाबाजारी, पूर्ति निरीक्षक से तीखी बहस, कार्रवाई की मांग
गोपालपुर गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा दो महीने से राशन वितरण न करने की शिकायत की थी, जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव जांच के लिए गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक के सामने ही कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए तीखी बहस की, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।