टेहरोली: चंदवारी में कोबरा सांप के काटने से वृद्ध महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
तहसील टहरौली क्षेत्र के चंदवारी में समय करीब 12 बजे केशर पत्नी स्व ललंजू प्रजापति उम्र करीब 81 वर्ष अपने ही घर पर साफ सफाई कर रही थीं | उनके बाएं हाथ में जहरीले सांप किंग कोबरा ने उन्हें काट लिया आनन फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी लेकर गए | जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया |