गढ़ी: खोड़न के धनपुरा बस्ती में पीने के पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान, नल कनेक्शन के ₹1200 लेने के बाद भी नहीं पहुँचे नल
Garhi, Banswara | Sep 20, 2025 गढ़ी उपखंड के अंतर्गत खोड़न ग्राम पंचायत के धनपुरा बस्ती में पीने की पानी की समस्या से सैकड़ो ग्रामीण परेशान है। शनिवार दोपहर 1बजे पड़ताल के दौरान मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया हे।और बताया की गांव मे नल योजना को लेकर प्रत्येक घर से बस्ती वासियो ने 1200 रुपया लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा देने के बाद भी नल -जल योजना से जोड़ा नहीं गया।