जामा: असंथर पहाड़ी के पास सड़क पर उछाल से बाइक सवार घायल, अस्पताल में भर्ती
Jama, Dumka | Nov 9, 2025 दुमका देवघर सड़क मार्ग जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत असंथर पहाड़ी के पास सड़क पर बने उछाल के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक चालक बाइक लेकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद सड़क मार्ग पर चल रही राहगीर के द्वारा निजी वाहन से उठाकर घायल को जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया घटना रविवार 7 बजे की है घायल जरमुंडी थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं।