झांसी: साधु ने हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की अफवाह उड़ाई, SP GRP ने कहा- होगी रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई
Jhansi, Jhansi | Dec 1, 2025 रविवार को दिल्ली से चलकर झांसी आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक साधु यात्री ने ट्रेन में आतंकवादी होने की सूचना रेल कंट्रोल रूम को दे दी आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया आननफानन रेलवे पुलिस की टीम 25 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के दतिया स्टेशन पहुंच गई जहां सूचनाकर्ता और 3 संदिग्ध युवकों को उतार कर पूछताछ की गई तो मामला सीट की लड़ाई का निकला।