धनौली के तेंदुमुड़ा मोड़ के पास जब बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर की ओर जा रहे थे तभी सड़क में ही अचानक मधुमक्खियां का झुंड आया और बुजुर्ग लालजी को चेहरे व शरीर में अन्य जगह काटने लगी तभी कुछ दूर में ही उसकी पत्नी कौशल्या अपने लकवा ग्रस्त पति को बचाने के लिए दौड़ी तो उसे भी मधुमक्खियां ने हमला कर घायल कर दिया स्थान लोगों के द्वारा डायल 112 को सूचना दी ।