ब्यौहारी: देवलौंद के नादो गांव में हाथियों ने दो घर तोड़े, वीडियो आया सामने
पिछले कुछ दिनों से देवलौंद क्षेत्र में जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। हाथियों ने नादो गांव में दो घरों को तोड़ दिया है।जिससे काफी नुकसान हुआ है। वन विभाग ने सूचना के बाद मौके पर पहुंच नुकसान का पंचनामा तैयार कर राजस्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। यह वीडीओ मंगलवार रात 8 बजे सामने आई है।