ग्राम रनयारा झला में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को गांव के ही समाज सेबी पीताम्बर पटेल के द्वारा ग्राम पंचायत रनयारा झला के सार्वजनिक स्थानों पर असहाय महिलाओं,पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच कम्बल वितरण कर उन्हें ठंड से बचाने की मुहिम शुरु की | इस दौरान उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है |