देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व को हर्ष-उल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया गया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत
मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व बड़े हर्ष–उल्लास, पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य रूप से मनाया गया। देवभूमि की लोक परंपराओं को समर्पित इस विशेष अवसर पर राजयपाल भी उपस्थित रहे.कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों, गायकों और विभिन्न क्षेत्रों से आए सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक लोकगीत व लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।