तमकुहीराज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मिठाई की दुकान पर काम कर रहे कारीगर के ऊपर खौलता दुग्ध गिरने से वह बुरी तरह जल गया। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव निवासी संदीप पुत्र योगेंद्र तमकुहीराज कस्बे के प्रसिद्ध बालाजी स्वीट्स में कारीगर के रूप में काम करता है। रोज की तरह वह दुकान के अंदर चूल्हे पर रखी दूध की बड़ी कढ़ाई उतार रहा था। तभी यह हादसा हुआ।