बज्जू: बज्जू में गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस अचानक बंद हुई, एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त और दूसरी पहले से खराब
Bajju, Bikaner | Nov 1, 2025 बज्जू उपजिला अस्पताल से गर्भवती महिला को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। मरीज को लेकर निकली 108 एम्बुलेंस अस्पताल के बाहर ही बंद हो गई। परिजनों और अन्य लोगों ने धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह चालू नहीं हुई।परिजनों ने एंबुलेंस को लगाया धक्का।बता दे कि बज्जू की स्थायी 108 एम्बुलेंस लगभग 10 दिन पहले हादसे का शिकार हो गई थी।